CBSE CLASS 10 BOARD 2024 ALL IMPORTANT QUESTIONS

class6,class7,class8,class9,class10,class11,class12,government jobs news,cbse update news,jobs,competition exams,india news,news update,tech news,health news,mcq questions,question answer in hindi ,question answer in english,short answer type questions,very short answer type questions,product reviews,current affairs update news ,travel blog ,education news ,govt vacancy,competition exams notification,saraswati tuition centre,exam notes,maths concept,reasoning ,exam syllabus,ncert ,practice paper
Explained controversy of film
करोड़ों रुपये के बजट वाली फिल्मी आदिपुरुष के रिलीज होते ही विवादों की बौछार लग गई है। सबसे ज्यादा विवाद रामायण के पौराणिक किरदारों के लुक और उनके डायलॉग्स को लेकर हो रहा है। फिल्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई जगहों से विरोध के सुर उठ गए।
लुक्स की जहां तक बात है तो रावण को काजल भरी आंखें और लंबी दाढ़ी वाला बताया गया है। वहीं हनुमानजी बिना मूंछों के दाढ़ी वाले हैं। घनी मूंछों वाले राम हैं। जैसा आपने कहा कि रामायण सीरियल देखकर लोगों के मन में जो छवि बसी हुई है, ये एकदम उससे विपरीत था। तो क्या इन कैरेक्टर्स को जिस तरह का रंग दिया गया है, जैसा लुक दिया गया है, इस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं?
फिल्म के डायलॉग्स को लेकर भी बहुत चर्चा हो रही है। लोगों ने कहा है कि ये भावनाओं से खिलवाड़ है, खासकर हनुमान जी का लंका दहन के समय का जो डायलॉग हैं। मनोज मुंतशिर तो बहुत अच्छा लिखते हैं। उन्होंने ऐसा कैसे लिख दिया? लोग आरोप लगा रहे हैं कि एकदम टपोरी भाषा का इस्तेमाल हुआ है।
जब पहले टीजर रिलीज हुआ था, तब भी विवाद हो गया था। तो ये इस तरह की बातें जानबूझकर फिल्म में डाली गई हैं? इस तरह के डायलॉग जानबूझकर लिखे गए हैं, ताकि चर्चा में आए और फिल्म का क्रेज बढ़े? फिल्म निर्माताओं की तरफ से अभी तक कोई जवाब आया है इन विवादों पर?
अभी तो पहला दिन है, तभी इतना विवाद हो गया। लेकिन अगर आगे चलकर ये विवाद बढ़ा जैसा कि हम सुन रहे हैं कि नेपाल तक ये पहुंच गया है। वहां पर सीताजी को भारत की बेटी बताने पर काफी विरोध हो रहा है। कहा जा रहा है कि डायलॉग वहां पर म्यूट किया जाए। इसकी डिमांड हो रही है। क्या आगे चलकर ऐसा लगता है कि जिन डायलॉग्स पर आपत्ति हो रही है, निर्माता इन्हें हटा सकते हैं, बदल सकते हैं या म्यूट कर सकते हैं?
THESE QUESTIONS WILL AUTOOMATICALLY COME INTO MIND WHEN WE WATCH THIS MOVIE
FOR ANSWERS TO THESE QUESTIONS WATCH THIS VIDEO GIVEN BELOW
Comments
Post a Comment