CBSE CLASS 10 BOARD 2024 ALL IMPORTANT QUESTIONS

Image
CBSE  CLASS 10   BOARD  2024 ALL IMPORTANT  QUESTIONS  COVERS ALL TOPICS .PRACTICE AND GET FUL MARKS   CBSE Class 10 English Grammar Important MCQs - Gap Filling Choose the correct options to fill in the blanks to complete the note about the wangala Festival of Meghalaya.  1. The Wangala (i) __________ festival for the Garo in Meghalaya, Assam and Nagaland. It is a postharvest festival (ii) __________ the end of the agricultural year. It is popularly known as ‘The Hundred Drums’ festival. During the signature dance, the leading warrior (iii) __________ with synchronised 7 dance steps and specific hand-head movements.  (i) (a) is important  ( b) are an important  (c) was the important  (d) is an important  (ii) (a) being celebrated for marking ( b) celebrated to mark ( c) celebrate to mark  (d) being celebrated for mark  (iii) (a) leads the youngsters ( b) lead the youngsters ( c) was leading the youngsters  ...

क्या है अग्निपथ स्कीम और कौन बनेगा अग्निवीर? WHAT IS AGNIPATH SCHEME WHO WILL BECOME AGNIVEER

 क्या है अग्निपथ स्कीम और कौन बनेगा अग्निवीर?

DO U KNOW ABOUT --AGNEEPATH                                                         SCHEME

                                                                                                   BY KRISHAN KUMAR


देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को ‘अग्निपथ’ नाम की योजना शुरू करने की घोषणा की.

👉अग्निवीर भर्ती की लाइन में वही लोग लग पाएंगे, जिनकी उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच हो। 

👉उनकी ट्रेनिंग मौजूदा रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटरों में ही होगी। 

इसके लिए इन सेंटरों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जा रहा है। भर्ती के बाद फौज की जरूरत के हिसाब से अग्निवीरों को कहीं भी तैनाती दी जा सकती है। 

👉आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी। भर्ती के बाद उन्हें आर्मी की किसी भी रेजिमेंट या यूनिट में भेजा जा सकता है। 👉अग्निपथ स्कीम के साथ ही इंडियन आर्मी में अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा रेजिमेंट सिस्टम भी बदलेगा। अभी सिख रेजिमेंट, राजपूत रेजिमेंट, मराठा रेजिमेंट या जाट रेजिमेंट में उसी कम्युनिटी के युवाओं को सैनिक के तौर पर लिया जाता है। 

👉अग्निपथ स्कीम के तहत ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर भर्ती होगी। इस पर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अभी भी कमोबेश ऑल इंडिया ऑल क्लास ही है। आर्मी की 75 पर्सेंट यूनिटों में ऑल इंडिया ऑल क्लास कंपोनेंट ही है। रेजिमेंट सिस्टम बदलने का मकसद रिक्रूटमेंट के आधार को और व्यापक बनाना है। देश के हर कोने से युवाओं को मौका दिया जाएगा।

👉आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अब अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर की भर्ती होगी। ये सैनिक होंगे, लेकिन इनका रैंक मौजूदा रैंक से अलग होगा और ये अग्निवीर ही कहलाएंगे।

👉अग्निवीरों में से ही अधिकतम 25 पर्सेंट को फिर बाद में परमानेंट होने का मौका दिया जाएगा। 

👉अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन नेवी में महिलाएं भी अग्निवीर बन सकेंगी। 

👉अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार रुपये मासिक सैलरी मिलेगी। दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार 500 रुपये और चौथे साल 40 हजार रुपये मासिक सैलरी मिलेगी। सैलरी के अलावा रिस्क और हार्डशिप अलाउंस, राशन अलाउंस, ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस मिलेगा।

👉चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीर जब बाहर होंगे तो ये किसी भी तरह की पेंशन या ग्रेच्युटी के हकदार नहीं होंगे।

एयरफोर्स चीफ ने कहा

12वीं के बाद युवा या तो स्किल ट्रेनिंग लेते हैं या हायर एजुकेशन लेते हैं या फिर जॉब ढूंढते हैं। हम युवाओं को एक साथ तीनों मौका दे रहे हैं। उन्हें अच्छी सैलरी मिलेगी, चार साल में अच्छा बैंक बैलेंस हो जाएगा। साथ ही उन्हें स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। नैशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत उन्हें जो भी फॉर्मल ट्रेनिंग दी जाएगी, उसका क्रेडिट पॉइंट उन्हें मिलेगा। उससे वे चार साल बाद हायर एजुकेशन ले सकते हैं। वे चार साल सेना में रहकर ज्यादा आत्मविश्वास के साथ बाहर जाएंगे।

अग्निपथ योजना के खिलाफ  बवाल, हंगामा और आगजनी का तांडव चल रहा है. इस आंदोलन की आग यूपी-बिहार के साथ कई और राज्यों में फैलती जा रही है............

अग्निपथ योजना को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को आगाह किया. सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. पलवल, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत रोहतक, रेवाड़ी सहित सभी जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स व दमकल विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिया गया है. पलवल में बवाल के बाद गुप्तचर विभाग भी अलर्ट पर है, जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है.

गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने व किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए पलवल जिला में मोबाइल इंटरनेट, SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है. यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे. जिला में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी.

U ARE IN FAVOUR O THIS SCHEME OR IN OPPOSE OF 
WRITE IN COMMENT SECTION WHAT S YOUR OPINION........

jai hind.........

Comments

Popular posts from this blog

ENGLISH GRAMMAR CLASS 8 (MID TERM EXAM) COVERS ALL SYLLABUS

SCIENCE CLASS 8 ALL IMPORTANT MCQ FOR FINAL EXAM 2023 IN HINDI

पाठ 7 - लोकतंत्र के परिणाम लोकतांत्रिक राजनीति (NOTES) / (MCQ ) / IMP QUE ANS CLASS 10 CBSE BOARD